ताजासमाचार

शहर में आवारा कुत्तों से परेशान रहवासी, सीएमओ को सौपा ज्ञापन, क्या नपा करेगी सुनवाई

Pradesh Halchal May 29, 2024, 6:19 pm Prasasanik

नीमच शहर में लगातार बढ़ते कुत्तों के आतंक से परेशान होकर रहवासियों ने दिया ज्ञापन नीमच शहर में आवारा कुत्तों के आतंक का खौफ लगातार बढ़ रहा है जिससे शहर की जनता परेशान हो रही है इस समस्याओं को लेकर टी आई टी कॉलोनी के रहवासी महिलाएं एकत्रित होकर नगर पालिका कार्यालय पहुंची। जहां पर स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा को ज्ञापन दिया और मांग की है कि शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है इस समस्याओं का समाधान किया जाए।

जिससे बच्चे और बड़े बुजुर्ग महिलाएं को घूमने फिरने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। वहीं सीएमओ

विज्ञापन
Advertisement
रश्मि श्रीवास्तव से भी इस मामले को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सीएमओ ने बताया कि इस समस्याओं से जनता परेशान हो रही है इस समस्या का समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं और जिस वार्ड में भी भ्रामक आक्रमण करने वाले कुत्तों को चिन्हित कर नगर पालिका के टीचिंग ग्राउंड स्थित डॉग सोल्डर में रखकर उनका उपचार किया जाता है और सही होने पर उन्हें जहा से लाया जाता है वही छोड़ा जाता है। शहर की जनता आवारा कुत्तों से परेशान हो रही है। वही शहर के कुछ पशु प्रेमी जो नगरपालिका आवारा कुत्तों को पकडते
विज्ञापन
Advertisement
है तो पशु प्रेमी आगे बढ़कर उन्हें पकड़ने नही देते है। इस समस्याओं के निराकरण के लिए नगर पालिका लगातार प्रयास कर रही है। शहर में आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए नपा कार्य करेगी।

वही सभी महिलाओं ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारी जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करें और आक्रमण करने वाले कुत्तों को शहर से हटाए, जिससे मासूम बच्चों बुजुर्ग सुरक्षित रह सके।

Related Post