ताजासमाचार

कलेक्‍टर द्वारा बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से 14 कर्मचारियों का सम्‍मान

Pradesh Halchal October 3, 2023, 7:50 pm Prasasanik

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने माह सितम्‍बर 2023 में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 14 कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। इस अवसर पर एडीएम नेहा मीना , जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद , संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह , डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना सहित कलेक्‍टोरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर  दिनेश जैन ने कलेक्‍टोरेट में आयोजित सादे समारोह में बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार के तहत 14 कर्मचारियों को नवाचार एवं उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर चिकित्‍सा विभाग के सहायक ग्रेड-2 विजयसिंह सोलंकी , सहायक ग्रेड-3 निरज गोस्‍वामी , जिला अंत्‍यावसायी कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर सुरेश कुमार सोलंकी , पिछडा वर्ग एवं अल्‍प संख्‍यक

विज्ञापन
Advertisement
कल्‍याण के कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर राजू कमलवा , नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक ग्रेड-3 मोतीलाल सोलंकी , स्‍कूल शिक्षा विभाग के जन शिक्षक विनित कुमार बाडिका उमावि नयागॉव , श्री भेरूलाल धाकड , उ.मा.वि. झांतला , जनशिक्षक श्री रमेशचन्‍द्र वेद उ.मा.वि. , महागढ , महिला एंव बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक कृष्‍णा मोदी सेक्‍टर घोटा पिपल्‍या मनासा , पर्यवेक्षक श्‍वेता जैन , सेक्‍टर मोरवन पर्यवेक्षक वन्‍दना गुरगेला सेक्‍टर कोटडी इस्‍तमुरार , चिकित्सा विभाग की आशा कार्यकर्ता ममता परमार ब्‍लॅाक नीमच , आशा कार्यकर्ता वंदना कुमावत मनासा , एवं आशा कार्यकर्ता राजूबाई को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर , बेस्‍ट एम्‍पलाईड आफ दी मंथ
विज्ञापन
Advertisement
के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।

Related Post