ताजासमाचार

कलेक्टोरेट में राष्‍ट्रगॉन, म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ, कलेक्‍टर ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई मतदान करने की शपथ

Pradesh Halchal October 3, 2023, 7:48 pm Prasasanik

जिला कलेक्‍टर संयुक्‍त कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से कार्यो की शुरूआत हुई। राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर दिनेश जैन, अपर कलेक्‍टर नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, की उपस्थिति में हुआ। तदपश्‍चात मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्‍टर जैन ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण सभी प्रकार के निर्वाचन में मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह ,  प्रिती संघवी , डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना सहित कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात शासकीय कार्यो

विज्ञापन
Advertisement
की शुरूआत की। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, जिला जनसम्‍पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Post