ताजासमाचार

लाडली बहना योजना के लिए वार्ड न.38 मे लगा शिविर

Pradesh Halchal March 28, 2023, 1:24 pm Samajik
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्य प्रदेश में निवासरत महिला एवम बेटियों के लिए बहुप्रतीक्षित लाडली बहना योजना में पंजीयन आज दिनांक 28मार्च 2023 से बघाना क्षेत्र के भेरू बाबा मन्दिर प्रांगण ,पठारी मौहल्ला लोधा समाज मांगलिक भवन में निशुल्क शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। जिसको लेकर पात्र महिलाएं एवं बहनों में काफ़ी उत्साह देखा गया और काफ़ी संख्या में महिलाओं ने उपस्थित होकर योजना में पंजीयन कराया गया है शिविर में वॉर्ड के पार्षद शशि कुमार कल्याणी एडवोकेट के निर्देशन में पात्र महिलाओं के फॉर्म भरने के साथ ही ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन किया जा
विज्ञापन
Advertisement
रहा है,जिसमे वॉर्ड क्रमांक 38 के प्रभारी कमल अहीर , हुसैन पठान, बिल्लू लोधा,असलम खान के द्वारा महती भूमिका का कर्तव्यनिष्ठ निर्वहन किया जा रहा है।

Related Post