ताजासमाचार

नीमच की शिवांगी माहेश्वरी भारत में रही तीसरे स्थान पर, सभी परिचितों ने दी बधाई और शुभकामनाएं

Pradesh Halchal August 10, 2022, 9:17 pm Samajik

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव माहेश्वरी की पोती और दीपक माहेश्वरी की पुत्री शिवांगी माहेश्वरी जो बड़ोदरा गुजरात के सेप्ट यूनिवर्सिटी जो विश्व की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में आती है। उससे मास्टर इन फर्नीचर डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी, इसमें शिवांगी को भारत में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो नीमच के लिए गौरव की बात है। इस सफलता पर माहेश्वरी परिवार को उनके इष्ट मित्रों और सभी परिचितों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। 

Related Post