ताजासमाचार

जीरन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदगणो सहित पुलिस का साफा बांधकर किया सम्मान, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal August 9, 2022, 7:54 pm Samajik

जीरन नगर में आज मोहर्रम के अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकरण सगवारिया द्वारा मौलाना साहब व मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनों युवाओं का नीम चौक में साफा बंधवाकर व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी नवागत अध्यक्ष रामकरण सगवारिया, वरिष्ठ नेता नारायणदास बाहेती, विनोद दक, पार्षद दिलीप भाणेज, पुष्पेंद्र सिंह सोनीगरा, यशवंत सगवारिया, घनश्याम गायरी, राकेश मेरावत व नवनिर्वाचित पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि व जीरन तहसीलदार श्रीमान डाबी, जीरन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ पूरे स्टाफ का विभाग को साफा श्रीफल देकर सम्मान किया।

Related Post