ताजासमाचार

आदर्श धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक संपन्न

Pradesh Halchal April 10, 2022, 10:47 pm Samajik

कंजार्डा में रविवार को माल की माता मंदिर परिसर झोपड़ियाँ पर आदर्श धाकड़ समाज नवम सामूहिक विवाह सम्मेलन संबंधी बैठक रखी गई। जिसमें धाकड़ समाज के छोटे से लेकर बड़े युवा और वृद्ध  समस्त स्वजाति बंधुओं ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

बैठक में अक्षय तृतीया को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु 13 जोड़ों का पंजीयन आज तक हुआ। जिनकी रसीद बनाकर निर्धारित राशि भी जमा कराई गई। उपस्थित सभी स्वजाती बंधुओं ने 25 से 30 जोड़ो के परिणय बंधन में बंधने का अनुमान लगाया और 30 जोड़ों के व्यवस्था स्वरूप पांडाल टेंट लाइट और हलवाई का ठेका दिया

विज्ञापन
Advertisement
गया और समस्त ठेकेदारों को एडवांस राशि प्रदान कर लिखित कार्यवाही की गई। 

सम्मेलन को भव्य आकर्षक और उत्कृष्ट बनाने के लिए वरमाला कार्यक्रम में पुष्प वर्षा हेतु चकरी भी तय की गई। साथ ही समस्त कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण करने हेतु स्क्रीन भी रखी गई। विवाह परिसर की सुंदरता को आकर्षक बनाने के लिए झांकियों का नजारा रखा जाना तय किया। आगामी तीन दिवस में सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु सिंगोली तहसील क्षेत्र में संपर्क के लिए जाना तय किया गया।

अगली बैठक में निगरानी समितियां तक कर उनकी जिम्मेदारियां निर्धारित की जाएगी। इससे किसी भी प्रकार की समस्या ना हो

विज्ञापन
Advertisement
और विवाह सम्मेलन को भव्य बनाया जा सके। अगली बैठक की सूचना उचित माध्यम से सर्व संबंधित को प्रदान की जाएगी।

सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति समस्त स्वजाति बंधुओं से अपील करती है कि विवाह सम्मेलन के पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और सहयोग प्रदान करें तथा जिनके बच्चे बालिक हैं ऐसे विवाह योग्य जोड़ों का पंजीयन 15 अप्रैल2022 तक अवश्य करावें।

पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है

वर वधु के दो -दो रंगीन फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी(मध्यप्रदेश के निवासियों हेतु), जन्म प्रमाण (अंक सूची जिसमे जन्म दिनाँक हो), पंचायत द्वारा प्रदान किया गया शौचालय उपयोग का प्रमाण पत्र,  उक्त जानकारी शिक्षक ओमप्रकाश

विज्ञापन
Advertisement
धाकड़ द्वारा दी गई है।

Related Post