ताजासमाचार

नुक्कड़ नाटक एवं प्रचार रथ के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणजन को किया जा रहा जागरूक, गांव गांव पहुंच रही टीम 

Pradesh Halchal January 19, 2022, 8:44 pm Prasasanik

नीमच जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोहर पाटीदार एवं उपयंत्री  एन.के. सोनार ,मनासा उपयंत्री राजेश कुमावत के निर्देशन में (आईएसए) द्वारा मनासा ब्लाक के ग्राम महागढ, तलाऊ, नलवा, खानखेडी, कुड़ला,  दूरगपूरा में नुक्कड़ नाटक एवं गीत नाटिका के साथ प्रचार रथ के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि जल जीवन मिशन सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत वर्ष 2024 तक हर घर नल के माध्यम से जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग इसके लिए दृढ़ संकल्पित है!

विज्ञापन
Advertisement

इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु नल जल योजनाओं का मरम्मत और नवीन नल जल योजनाओं का निर्माण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है! जिसका संचालन संधारण रखरखाव की जिम्मेदारी ग्रामवासियों को खुद ही करनी है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम में ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन भी किया जा रहा है। इसके साथ साथ जल गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रत्येक ग्राम में 5 महिलाओं को प्रशिक्षित कर फील्ड टेस्ट किट भी वितरित की जा रही है। जिससे ग्राम के पेयजल स्त्रोतों के गुणवत्ता का परीक्षण ग्राम स्तर पर किया जा सके! जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु ग्रामवासियों को जागरूक कर पेम्पलेट एवं फोल्डर के माध्यम प्रेरित किया जा रहा हे। 

विज्ञापन
Advertisement

जल जीवन मिशन के परियोजना प्रबंधक महेश पांचाल ने बताया कि जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु ग्रामवासियों के सहभागिता से ग्राम की कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि पानी का संवर्धन तालाब , बांध, कुआं आदि का निर्माण कर निरंतर जल की उपलब्धता बनाई जा सके। इससे नल जल योजना सतत रूप से संचालित रह सके। 

वहीं कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना महामारी से बचने हेतु दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने और टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जल जीवन मिशन को लेकर ग्रामवासियों में काफी उत्साह है और कार्यक्रम में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं सहयोगी संस्था कस्तूरी शैक्षणिक जनहितार्थ समिति कर्मचारी उपस्थित रहकर लोगों की समस्या और योजना को लेकर उनकी शंका का समाधान किया जा रहा है।

विज्ञापन
Advertisement

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर धीरज राठौर ने बताया कि कलाकार विपिन कुमार निगम, हर्ष जायसवाल, राधाकिशन मेघवाल, पंकज प्रजापत, जया कारपेंटर द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत नाटिका की प्रस्तुति देते हुए ग्रामवासियो को जागरूक करने का प्रयास किया गया!  

Related Post