ताजासमाचार

नीमच महिला बाल विकास विभाग से परेशान मकान मालिक, किराया नहीं मिलने से पहुंचा जनसुनवाई में शिकायत लेकर, पढिए पुरी खबर..

Pradesh Halchal January 4, 2022, 8:31 pm Prasasanik

नीमच परियोजना विभाग महिला बाल विकास द्वारा ऑफिस के लिए मकान किराए पर लेकर किराया नहीं देने से परेशान मकान मालिक आज जनसुनवाई में पहुंचा और कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुए किराया दिलवाने की मांग की।

विज्ञापन
Advertisement

शिकायतकर्ता जगदीश चंद्र ईरवार ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि स्कीम नंबर 36 भी स्थित मकान नंबर 959 सीताराम जाजू नगर नीमच महिला एवं बाल विकास ग्रामीण का ऑफिस कार्य हेतु सितंबर 2019 को 6500 रुपये प्रतिमाह किराए से दिया हुआ था। इसमें गोदाम के लिए अलग से कमरा किराया देना था। जो आज तक नहीं दिया गया। ऑफिस के साथ-साथ शिकायतकर्ता के मकान को ही गोदाम बना लिया। जिसका आज तक कोई किराया नहीं दिया।

विज्ञापन
Advertisement

शिकायतकर्ता का कहना है कि जो अनुबंध का सीधा उल्लंघन है। गोदान में जिम्मेदार द्वारा खाद्य सामग्री का भंडारण एवं वितरण किया जा रहा है ओर मकान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि पूर्व में भी ऑफिस का किराया काफी समय से बाकी था जिला कलेक्टर को शिकायत करने के बाद ही किराया दिया गया। जिसके बाद आज तक वापस किराया नही दिया गया। शिकायतकर्ता ने मांग की कि उसे बकाया किराया दिलवाया जाए। साथ ही वर्तमान हालातों को देखते हुए मकान मालिक आगे अनुबंध नहीं रखना चाहता है। इसलिए उसका मकान भी खाली करवाया जाए।

Related Post