सिंगोली। जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा सिंगोली स्थित वीरेंद्र कुमार सखलेचा महाविद्यालय में कक्ष निर्माण के लिए 359.35 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कराई गई है। इस महत्वपूर्ण घोषणा के बाद महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई।
स्वीकृत राशि से कॉलेज परिसर में नए कक्षों का निर्माण किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी और उनकी अध्ययन गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
इस निर्णय के लिए सिंगोली भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल धाकड़ ने विधायक सखलेचा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विकास पुरुष” बताते हुए कहा कि, श्री सखलेचा की सोच हमेशा से यही रही है कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से जावद क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश और देश में अग्रणी बनाया जाए।
श्री धाकड़ ने यह भी बताया कि पूर्व में सखलेचा के प्रयासों से जावद क्षेत्र के 50 विद्यार्थी ‘सुपर फिफ्टी’ के रूप में उभरे थे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब किसी विधायक ने जावद क्षेत्र की सरकारी शालाओं में डिजिटल शिक्षा की शुरुआत कर क्षेत्र को देश की पहली डिजिटल विधानसभा के रूप में पहचान दिलाई है। उन्होंने आगे कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों को भी सर्व-सुविधा युक्त बनाकर बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का विधायक सखलेचा का संकल्प सराहनीय है।
इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व जिला सह-संयोजक राकेश कुमार जोशी, शुभम सुतार, स्पर्श लसोड़, निखिल तिवारी, शुभम लक्षकार, आशीष शर्मा एवं कुशाल टांक सहित अनेक छात्र नेताओं ने भी श्री सखलेचा को बधाई दी और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। विधायक सखलेचा के इस प्रयास को जावद विधानसभा के शिक्षा क्षेत्र में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।