भोपाल बस हादसे के बाद सीएम मोहन यादव ने 13 मई 2025 से बसों की चेकिंग और यातायात नियमों के पालन को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला मुख्यालय पर परिवहन और यातायात विभाग की बसो की चेकिंग को लेकर सिर्फ औपचारिकता दिखाई दे रही है। अशोक ट्रेवल्स जैसी बसे खुलेआम एमपी के सीएम के निर्देशों के विपरीत यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए ओवरलोडिंग आवागमन कर रही और जिम्मेदार इन सबको देखकर भी मूकदर्शक बने हुए हैं।
दरअसल अशोक ट्रेवल्स की बस की तस्वीर 19 मई 2025 सुबह 9:15 मिनट की शोरूम चौराहे की है। जहां राजस्थान से नीमच जिला मुख्यालय पर ओवरलोडिंग बस यात्रियों को बिठाकर आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए शहर में प्रतिदिन प्रवेश कर रही और सीएम के विशेष अभियान में परिवहन से लगाकर यातायात के जिम्मेदार इसे रोकने रोकने तक को तैयार नहीं। मानो जिम्मेदारों से बस मालिक की खास सांठगांठ हो। और जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते यात्रियों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। ऐसी बसे नीमच कलेक्टर कार्यालय, एसपी कार्यालय और यहां तक की परिवहन विभाग के सामने से होकर प्रतिदिन गुजर रही है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इन बसों पर न जाने क्यों मेहरबान है और सीएम मोहन यादव का बसों की चेकिंग और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अभियान नीमच में सिर्फ कागजों तक दिखाई दे रहा है।