नीमच सिटी पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को 44 किलो 670 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 89,000 बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक विकास चौधरी के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नीमच-मनासा रोड पर चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार (क्रमांक RJ 19 सीबी 5542) को रोका, जिसमें यह मादक पदार्थ पाया गया। पुलिस ने कार सवार युवक जीवन पिता किशनलाल बंजारा उम्र 23 वर्ष, निवासी मालाहेडा को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी से पूछताछ जारी है तथा उसके अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नीमच सिटी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।