नीमच अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने आज तहसील कार्यालय जीरन, न्यायालय तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेख, दस्तावेज, पंजीयों और न्यायालयीन प्रकरणों का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से बटवारा एवं अभिलेख दुरुस्ती से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान पाया गया कि हल्का पटवारी कुचडोद द्वारा बटवारा प्रकरण में चार पेशियों तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई, वहीं हल्का पटवारी बामनिया द्वारा तीन पेशियों तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति सामने आई। इस लापरवाही पर अपर कलेक्टर ने दोनों पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
श्रीमती गामड़ ने यह भी निर्देश दिए कि तीन माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि लंबित मामलों में देरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।