नीमच जिले में एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशों पर फरार वारंटी की धर पकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान को लेकर बघाना थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी और पुलिस टीम ने 5 हजार के इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
दरअसल दिनांक 10.01.2025 को पिड़ीता ने थाना बघाना पर उपस्थित होकर एक लेखीय आवेदन पत्र अश्लिल विडीयों भेजने के संबध में आरोपी मोहम्मद बिलाल पिता साबीर कुरैशी निवासी सजनाबाद जिला भीलवाडा राजस्थान के विरुद्ध थाना प्रभारी महोदय को पेश किया गया था। पिड़ीता की रिपोर्ट पर से थाना बघाना पर अपराध क्र 08/25 धारा 77,78(2),296,351(2)भारतीय न्याय संहिता व 11(3,4,5)/12,14(1) पोक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। अनुसंधान के दौरान आरोपी मोहम्मद बिलाल की तलाश करते आरोपी काफी शातीर होने से पुलिस की गिरफ्त से दुर रहा। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सायबर टीम व बघाना पुलिस टीम के द्वारा चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा ,अजमेर व आसपास के जिलों में तलाश की, जिसमें आरोपी पुलिस से बचता रहा व फरार रहा। दिनांक 01.04.2025 को मुखबिर सूचना मिली की आरोपी बिलाल सजनाबाद भीलवाडा में है जिसमें सायबर टीम नीमच की मदद से बघाना पुलिस ने सजनाबाद भीलवाडा पहुंचकर आरोपी मोहम्मद बिलाल पिता साबिर कुरैशी निवासी सजनाबाद जिला भीलवाडा राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया।
सराहनीय भूमिका:- उनि परमानंद गिरवाल, प्रआर देवीलाल डीगा, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आर राहुल चंदेल की सराहनीय भूमिका रही।