नीमच के बघाना क्षेत्र में देर रात्रि एक ही परिवार के साथ लोगों की तबीयत बिगड़ने से फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया। तबीयत बिगड़ने पर तुरंत मरीज को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर देर रात्रि एसपी अंकित जायसवाल, एडीएम लक्ष्मी गामड़ सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरीजों की स्थिति का जायजा लिया। वहीं 7 लोगों में से 6 को गंभीर हालत के चलते रतलाम रेफर किया गया। जिनकी तबीयत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बघाना क्षेत्र के कैलाश उज्जेयनी सहित उनके परिवार के 7 लोगों रात्रि 10 बजे रोटी और बैंगन की सब्जी खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां गंभीर हालत में 6 सदस्यों को रतलाम रेफर किया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकित जायसवाल, एडीएम लक्ष्मी गामड़, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना, थाना प्रभारी निलेश अवस्थी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी जिला अस्पताल मरीजों का हाल-चाल जानने पहुंचे। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों को गंभीर हालत में रतलाम रेफर किया गया। जिनकी फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
खाद्य अधिकारी ने लिए सैंपल
फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद परिवार के बताएं अनुसार रोटी और बैंगन की सब्जी खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया। जिस पर खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा को मौके पर बुलाकर घर पर खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।