नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर बेलगाम ओवरलोडिंग दौड़ते ट्रैक्टर के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। जहां पर बाइक पर सवार तीन छात्र में से दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं एक छात्र घायल है, जिसे फिलहाल उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया। वही सिंगोली पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया तो चालक मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा देकर विद्यार्थी तिलस्वा दर्शन के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी तिलस्वा घाट से नीचे फुसरिया के समीप पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर फटने से बाइक पर सवार तीन छात्र गिर गए, दुर्घटना में दो छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं एक छात्र को गंभीर हालत में फिलहाल कोटा रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सावरा पिता बालकिशन धाकड उम्र 15 साल निवासी लाडपुरा सिंगोली, विशाल पिता राधेश्याम धाकड उम्र 16 साल निवासी कुंवर जी की खेडी सिंगोली बताए जा रहे हैं। वहीं घायल छात्र का नाम अभय पिता शिवराज धाकड़ निवासी कदवासा बताया जा रहा है जिसे गंभीर हालत में कोटा रैफर किया गया। घटना के बाद ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया, वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
बढ़ते सड़क हादसे, जिम्मेदार बने मूकदर्शक
नीमच जिले में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं अभी कुछ दिन पहले एक बस की चपेट में आने से मासूम बालक की हिंगोरिया फाटक के समीप मौत हो गई थी। वहीं आज भी ओवरलोडिंग ट्रैक्टर मुख्य मार्ग पर टायर फटने से दो विद्यार्थी की मौत हो गई, एक घायल हो गया। ऐसे में परिवहन विभाग और यातायात के नियमों की खुलेआम वाहन चालक मुख्य मार्ग पर धज्जियां उड़ा रहे हैं और जिम्मेदार मूकदर्शक बने बैठे हैं। हादसे के बाद भी कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही।