नीमच जिला मुख्यालय पर खनिज विभाग की लापरवाही के चलते अवैध रेत परिवहन का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। मुख्य मार्ग पर कलेक्टर कार्यालय के सामने से बेलगाम अवैध रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन खनिज अधिकारी की आंखों पर काला चश्मा ऐसा लगा है कि उन्हें इससे कोई लेना-देना नहीं। लगातार मीडिया में मामला सुर्खियां बनने के बाद भी जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। जिसके चलते आज कनावटी स्थित ज्ञानोदय कॉलेज के सामने अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पलटी खा गया और बड़ा हादसा होते-होते चला।
हादसे के बाद में खनिज विभाग के जिम्मेदार मौके पर पहुंचे और अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को कलेक्टर कार्यालय में जप्त कर खड़ा करवाया गया। वहीं इस घटनाक्रम ने खनिज अधिकारी से लगाकर विभाग के जिम्मेदारों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया, कि प्रतिदिन जिला मुख्यालय पर अवैध रेत से भरे डंपर से लगाकर ओवरलोडिंग ट्रैक्टर बेलगाम दौड़ रहे हैं जो यहां तक की राहगीरों के लिए यह ट्रैक्टर जानलेवा बने हुए हैं। बावजूद खनिज विभाग के जिम्मेदार कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश और टीएल में मामला संज्ञान में लेने के बाद भी कोई खास कार्रवाई करने को तैयार नहीं, मानो कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का आदेश भी खनिज अधिकारी के लिए सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है।
हालांकि अब उम्मीद है कि कलेक्टर हिमांशु चंद्रा हर मामले में गंभीर दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में कलेक्टर के पास मामला संज्ञान में आया है तो कहीं न कहीं खनिज विभाग द्वारा आगामी दिनों में कार्रवाइयां देखने को मिलेगी लेकिन क्या यह कार्य लगातार जारी रहेगी या फिर खनिज विभाग अवैध रेत परिवहन पर मूकदर्शक बना रहेगा।