नीमच के सिटी थाना क्षेत्र के बोरदिया कला गांव में रात्रि में पेंटिंग का कार्य करने आए व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया। मृतक के भाई लव कुश नायक सहित परिवारजनों ने जहरीला पदार्थ देकर हत्या के आरोप लगाए और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
बताया जा रहा है कि मृतक अशोक पिता प्रकाश नायक निवासी दुरदशी उम्र 22 वर्ष है। जो बोरदिया कला में पेंटिंग का कार्य कर रहा था और पिछले दो दिन से काम के कारण बोरदिया कला ही रुका हुआ था। और आज रात्रि में युवक की मौत का मामला सामने आया। जहां सुबह 5 से 6 के बीच युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
वही परिवार ने पूरे मामले में हत्या के आरोप लगाए। और कहां की रात्रि में उसे कुछ जहरीला पदार्थ पिलाया गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। वहीं भाई का कहना है कि मृतक के मुंह से जाग भी निकल रहे थे जिसके चलते पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए।
साथ काम करें मजदूरों का कहना
वहीं मृतक के साथ काम कर रहे धनेरिया कला के निवासी भवानी शंकर भांबी और दिलीप नायक का कहना है की रात्रि में मृतक ने शराब पी ली थी और फिर सभी सो गए थे। जिसके बाद सुबह 5 बजे के लगभग मृतक व्यक्ति ने उल्टी कर रखी थी जिस पर साथियों ने उसे उठाने का प्रयास किया और नहीं उठे तो फिर पेंटिंग का काम कर रहे मकान मालिक नरेंद्र सिंह को सूचना दी गई जिस पर उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया।
पुलिस जुटी मामले की जांच में
नीमच सिटी थाना क्षेत्र के बोरदिया कला में रात्रि में मजदूर की मौत के मामले में घटना की जानकारी मिलते ही जवासा चौकी प्रभारी दयाल हाडा सहित पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची। जहां पर मृतक के परिवार जनों के बयान लिए जा रहे हैं और शव का पीएम करवाकर पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा होगा।