ताजासमाचार

अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी, सरवानिया पुलिस ने किए अल्टो कार से दो तस्कर गिरफ्तार, मोबाइल पर बजा किसका फोन, क्या मुख्य तस्कर बनेंगे आरोपी, पढिए पूरी खबर

नीमच - December 24, 2024, 8:49 pm Technology

नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत लगातार पुलिस की कार्यवाहियां जिले में देखने को मिल रही है। अभी हाल ही में सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने बीते एक सप्ताह में तीन अलग-अलग कार्यवाही को अंजाम दिया। बीते कल सरवानिया चौकी पुलिस ने अल्टो कार से 2 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

 

मिली जानकारी के अनुसार सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर आमली भाट रोड पर गादोला पुलिया के पास में अल्टो कार आरजे 06 सीबी 4379 को रोकने का प्रयास किया तो चालक कार को पलट कर भागने लगा। जिससे वाहन रोड से पलटी खाते हुए नीचे उतर गया। पुलिस ने कार में सवार बगदू दास उर्फ बगदुराम पिता हीरा दास बैरागी उम्र 40 वर्ष निवासी धामनिया और इकबाल पिता फारुख शेख उम्र 34 साल निवासी धामनिया थाना जावद को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम बरामद की।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में लिया तो इन तस्करों के मुख्य सरगना का आरोपी के नंबर पर फोन आया की माल कहां तक लेकर आ गए। हालांकि पुलिस रिमांड में कॉल डिटेल से लगाकर आरोपियों से अवैध माल कहां ले और कहां देने जा रहे इस बारे में पुलिस से पूछताछ कर रही है जल्द कहीं और नाम उजागर होंगे।

प्यादे पकडाए मुख्य सरगना की बारी

नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई चल रही है। हाल ही में सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने एक सप्ताह में तीन अलग-अलग कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसमें से पहली कार्रवाई 1 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम की की गई। दूसरी कार्रवाई 11 क्विंटल अवैध डोडाचूरा आयशर ट्रक से बरामद करते हुए रतलाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया और तीसरी कार्रवाई 2 किलो 200 ग्राम अल्टो कार से अवैध अफीम जप्त की गई। खैर अब देखना यह है कि तस्करी के प्यादे तो सरवानिया चौकी पुलिस ने पकड़ लिए हैं लेकिन क्या इनके सरगना मुख्य आरोपी माल देने और लेने वाले तस्करों के चेहरे भी पुलिस बेनकाब कर पाएगी और सीएम मोहन यादव के तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस कितना सफल हो पाती है।

Related Post