नीमच जिले में अवैध रेती परिवहन और भंडारण के खिलाफ कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के सख्त निर्देशों के बावजूद भी खनिज अधिकारी आरिफ खान की लापरवाही कहे या मिलीभगत के चलते खुलेआम जिले में अवैध रेत परिवहन और भंडारण का खुला खेल चल रहा है। शहर के शोरूम चौराहे के पास ग्वालटोली इंडस्ट्री एरिया सहित कई जगह अवैध रेत का भंडारण किया हुआ है। वही डंपर से लगाकर ट्रैक्टर अवैध रैणी से भरे हुए ओवरलोडिंग मुख्य मार्ग पर आवागमन करते दिखाई दे रहे हैं। और जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हैं यहां तक की सूचनाओं पर भी कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिलती।
दरअसल कल शाम 7 से 8 के बीच ओवरलोडिंग बिना नंबर का रेती से भरा डंपर नीमच शहर में प्रवेश होता है और पाटीदार छात्रावास के पास में खाली होता है। खनिज अधिकारी को सूचना पर भी 1 घंटे तक कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची, जब डंपर खाली होकर निकल जाता है उसके बाद में खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर डंपर को ढूंढने का प्रयास करते हैं। वहीं मौके पर अवैध रेत भंडारण को लेकर सुबह कार्रवाई की बात कहते हुए खनिज अधिकारी दिखाई देते हैं लेकिन कार्रवाई से पहले ही रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर से रेती हटाने का काम शुरू हो जाता है और खनिज विभाग मूकदर्शक बने सिर्फ अवैध रेत परिवहन को बढ़ावा देता हुआ दिखाई देता है।
आते ही किया कार्यवाही का दिखावा
खनिज अधिकारी आरिफ खान ने जिले में आमद देने के बाद बीते कुछ दिन पहले एक दिन में धड़ाधड़ आधे दर्जन से ज्यादा कार्रवाइयों को अंजाम दिया और अवैध देती परिमाण और रेती भंडारण को लेकर सख्त रूप अपनाया जिसके बाद में अचानक की ऐसा क्या हुआ कि खनिज अधिकारी की कार्य प्रणाली खामोश दिखाई दे रही है और जिले में बेवकूफ अवैध रहती परिवहन और भंडारण का खेल चलता हुआ दिखाई देना है।
कलेक्टर के सख्त निर्देश, क्या लगेगी रौक
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा अपनी सख्त कार्यप्रणाली और नियमों के पालन को लेकर जिले में अलग ही छवि बना चुके हैं। ऐसे में अब अवैध रैती परिवहन और भंडारण को लेकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का क्या एक्शन होगा इसको लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई है और क्या खनिज अधिकारी के इस रवैया पर कलेक्टर एक्शन लेंगे।