ताजासमाचार

30 वर्षीय महिला की मौत का मामला, शव मिला पानी की खैर में, बघाना पुलिस जुटी मामले की जांच में, पढिए पूरी खबर

नीमच - November 15, 2024, 4:43 pm Technology

नीमच के बघाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनेरिया कला में 30 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया। फिलहाल बघाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहा महिला के शव का पीएम करवाया जा रहा है। जिसके बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।

बघाना थाने पर पदस्थ एस आई एसएस चुंडावत से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम चंद्रकला पति प्रभु लाल रावत मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी धनेरिया कला जो अपने पिता अंबालाल रावत के पास रह रही थी और परिवार जनों का कहना है कि महिला मंदबुद्धि होकर घर पर थी। उसी समय हमेशा की तरह शौच के लिए निकली तो दोपहर मे पप्पूलाल गायरी धनेरिया कला निवासी के कुएं पर बनी हुई पानी की खैर में दोपहर में महिला का शव दिखाई दिया।

महिला का शव दिखने पर तुरंत परिवारजन सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर जिला अस्पताल में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित किया। वही बघाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिलहाल परिवार जनों के बयान लेकर शव का पीएम करवा कर परिवारजनों को सौपा जा रहा है। वही मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Post