ताजासमाचार

महिला डांसर की अदा पर बहका आरक्षक, एसपी ने किया निलंबित, सिंगोली के पार्षद ने भी लगाए ठुमके, धार्मिक आयोजन के नाम पर अश्लीलता का प्रदर्शन, परिषद के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, पढिए पूरी खबर

सिंगोली - October 18, 2024, 2:45 pm Technology

नीमच जिले के सिंगोली नगर परिषद में धार्मिक आयोजन के नाम पर अश्लीलता परोसने का मामला सामने आया। जहां पर दशहरा उत्सव आयोजन के दौरान 15 अक्टूबर को आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। इस आर्केस्ट्रा में धार्मिक आयोजन के नाम पर मंच पर फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए गए। मंच पर सिंगोली थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मी मदन शर्मा का भी वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद एसपी अंकित जायसवाल ने पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

गोरतलब है पिछले कई सालों से दशहरा उत्सव आयोजन के दौरान जिले की किसी न किसी एक परिषद में धार्मिक आयोजन के नाम पर अश्लीलता का प्रदर्शन मंच पर किया जाता है। इसके बावजूद भी नगर परिषद के जिम्मेदार इस और गंभीर नहीं है। सिंगोली नगर परिषद में भी 15 अक्टूबर को भोपाल से बुलाई गई आर्केस्ट्रा में मंच पर युवतियों ने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाएं। टिप टिप बरसा पानी गाने पर पुलिसकर्मी भी महिला डांसर की अदा के आगे खुद को रोक नहीं पाए।

वहीं नगर परिषद के पार्षद और मेला समिति के उपाध्यक्ष सुनील सोनी भी धार्मिक आयोजन के नाम पर हो रही इस अश्लीलता के प्रदर्शन में मंच पर जमकर ठुमके लगाते हुए दिखाई दिए। टिप टिप बरसा पानी गाने पर महिला डांसर के साथ मेला समिति के उपाध्यक्ष के ठुमके की भी तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसके बाद मीडिया से लगाकर समाज में हर तरह सिंगोली नगर परिषद के जिम्मेदारों की आलोचना होती दिखाई दे रही है। और हर आम से लगाकर खास व्यक्ति परिषद के जिम्मेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करता दिखाई दे रहा है। और नगर परिषद के सीएमओ के निलंबन की मांग की जा रही है।

Related Post