ताजासमाचार

करोडो के फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड रौनक गांधी पर मेहरबान सिटी पुलिस, फरार आरोपी दशरथ और राहुल भी घूम रहे खुलेआम, आखिर क्यों नहीं कर रही पुलिस गिरफ्तार, पढिए पूरी खबर

नीमच - October 16, 2024, 1:13 pm Technology

नीमच के सिटी थाना क्षेत्र के धीरेन्द्र सोया प्लांट में बीते 1 वर्ष में डेढ़ से 2 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाले फरार आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और सिटी पुलिस आरोपियों पर मेहरबान दिखाई दे रही है। और फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड रौनक गांधी और उसके साथी दशरथ खारोल और राहुल पाटीदार की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरअसल 7 सितंबर 2024 को सिटी पुलिस ने थाना क्षेत्र के भाटखेडा जैतपुरा हाईवे स्थित धीरेन्द्र सोया प्लांट के पार्टनर मनीष गर्ग की शिकायत पर प्लांट में एक वर्ष में डेढ़ से 2 करोड़ के लगभग सोयाबीन का घोटाला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस घोटाले में पांच लोगों को आरोपी बनाया। जिसमें से अनिल उर्फ अनोखी लाल खारोल सेमली इस्तमुरार, गोरव पिता बालमुकन माली चीताखेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तो वहीं इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड रौनक गांधी और उसके साथी दशरथ खारोल व राहुल पाटीदार फरार चल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी केसुंदा में खुलेआम घूम रहा है। यहां तक की नीमच भी इसका आना जाना है। तो वहीं दशरथ खारोल और राहुल पाटीदार भी अपने क्षेत्र में लगातार घूमते हुए दिखाई दे रहे है फिर भी सिटी पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही।

गिरफ्तारी पर कई नाम के होंगे खुलासे

सूत्र बताते हैं कि धीरेंद्र सोया प्लांट में बीते 1 वर्ष में हुए डेढ़ से 2 करोड़ के घोटाले में इन पांच आरोपियों के साथ कई और नाम जुड़े हुए हैं। जो इस फर्जीवाड़े में चोरी की सोयाबीन को बेचने और खरीदने का काम करते थे। जैसे ही रौनक गांधी और उसके साथियों की गिरफ्तारी होगी तो इन नाम का खुलासा होगा। इसलिए रौनक गांधी की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी सेंटिंग की गई है। और पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही।

गिरोह बनाकर किया फर्जीवाड़ा

धीरेंद्र सोया प्लांट में आने वाली सोयाबीन के ट्रक में बीते 1 वर्ष से ट्रक की जगह तौल कांटे पर ट्रैक्टर का वजन चढ़ाया जाता था और एक ट्रक पर लगभग 4 टन का फर्जीवाड़ा किया जाता था। इस सब में कांटा से लगाकर सोयाबीन बेचने और खरीदने वाले लोग भी शामिल थे। और रौनक गांधी इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड था जो किस ट्रक को निशाना बनाना है यह तय करता था।

खैर देखना यह होगा कि नीमच पुलिस कप्तान अपराधों के मामलों में सख्त दिखाई दे रहे हैं और ऐसे अपराधियों पर सख्त शिकंजा कंसने के निर्देश दे रहे हैं। ऐसे में क्या सिटी पुलिस करोड़ों के फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड रौनक गांधी और उसके साथियों को गिरफ्तार करेगी। या फिर आरोपी ऐसे ही खुलेआम घूमते रहेंगे।

Related Post