नीमच के बघाना थाना क्षेत्र के दारू गांव के समीप 35 वर्षीय व्यक्ति की पानी के गड्ढे में डुबने से मौत का मामला सामने आया। घटना के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी।
बघाना थाने के प्रधान आरक्षक अशोक सेन से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्तिका नाम राजु पिता बंशीलाल भील उम्र 35 वर्ष निवासी सेमार्डा बताया जा रहा है। जो कल सुबह अपने घर से शौच के लिए निकला था और देर शाम उसका शव पॉली हाउस के पीछे बने पानी के गड्ढे में दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जहां पर सुबह मृतक व्यक्ति के शव का पीएम करवा कर शव परिजनों को सोपा गया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।