ताजासमाचार

नहीं थम रही मंदिरों पर चोरी की वारदात, थाना पुलिस कर रही गश्त फिर भी हो गई चोरी की वारदात, देवनारायण मंदिर को बनाया निशाना, पढिए पूरी खबर

नीमच - October 2, 2024, 8:09 pm Technology

नीमच जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती चली जा रही है खास करके बदमाश मंदिरों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नीमच पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल तो वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए स्वयं रात्रि में भ्रमण करते हैं लेकिन स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस की लापरवाही की तस्वीर यह है कि बदमाश बड़ी आसानी से मंदिर पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

दरअसल मामला जो है बघाना थाना क्षेत्र के दारू गांव का है जहां पर प्राचीन देवनारायण के मंदिर पर दो बदमाशों ने 30 सितंबर 2024 और एक अक्टूबर 2024 की दरमियानी रात्रि में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मंदिर के गेट के ताले तोड़कर बदमाश चांदी के 2 किलोग्राम के लगभग आभूषण चुरा ले गए। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 12 चांदी के छत्र पुराने, चार चांदी के मुकुट पुराने, एक चांदी के बड़े नाग देवता, तीन छोटे नाग देवता अज्ञात बदमाश चूरा ले गए।

ग्रामीणों ने घटना के बाद इसकी सूचना बघाना पुलिस को दी, जिस पर बघाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर दो बदमाश अपना मुंह बांधकर आते हुए दिखाई दिए, वहीं पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी कुछ माह पूर्व मंदिर पर एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसका आज तक खुलासा नहीं हुआ।

Related Post