नीमच के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्वालटोली कलेक्ट्रेट मुख्य मार्ग पर देर शाम सफेद कलर की बिना नंबर कि काले कांच की स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर आए चार लोगों द्वारा मोहित उर्फ काकू पर लट्ठ से हमला करने का मामला सामने आया। फरियादी की शिकायत पर कैंट पुलिस ने राजस्थान के मदन गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
दरअसल मामला दिन में प्रशासन द्वारा अवैध रैती के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई से जुडा होना बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता मोहित उर्फ काकू शर्मा ने केंट थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि सफेद कलर की काले कांच की बिना नंबर की स्कॉर्पियो वाहन दिन भर से उनका पीछा कर रही था। शाम होते होते जैसे ही फरियादी ग्वालटोली चौराहे से पेट पूजा की तरफ जा रहे थे तो पीछे से स्कॉर्पियो वाहन आया और उनकी गाड़ी के आगे रास्ता रोककर वाहन लगा दिया और वाहन के अंदर से 4 लोग उतरे और एक ने फरियादी पर लट्ठ से वार किया। फरियादी का कहना है कि मौके से जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागा। वही फरियादी का कहना है कि उक्त वाहन जो है राजस्थान के निवासी मदन गुर्जर का बताया जा रहा है। केंट थाना प्रभारी ने बताया की फरियादी की शिकायत मदन गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ अपराध पंजीबद किया। वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है।