ताजासमाचार

अवैध रैती का कारोबार, बंसी का कबूलनामा, बोला हां मैं करता हूं रेती का कारोबार और अन्य लोग भी कर रहे, 13 मशीनों का जिक्र, आखिर फिर प्रशासन क्यों बना मूकदर्शक

मनासा - September 16, 2024, 11:31 am Technology

नीमच जिले में अवैध कामों पर शिकंजा कसने के लिए कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के सख्त निर्देश हैं, बावजूद मनासा क्षेत्र के कुंडला खानखेड़ी क्षेत्र में अवैध रेती का कारोबार फल फूल रहा है विगत दिनों ग्रामीणों ने इसको लेकर मोर्चा भी खोला, कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए लेकिन प्रशासन के हाथ खाली रहे।

इधर प्रशासन को खुला चैलेंज करते हुए बंशी का कबूलनामा सामने आया, जहां ऑडियो में किस तरीके से वह खुद स्वीकार कर रहे हैं कि मैं रैती का अवैध कारोबार करता हूं और अन्य लोग भी कर रहे हैं वहां नदी से रेत निकालने के लिए 13 मशीनें लगी है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि जब बंसी खुद फोन पर अवैध रैती के कारोबार को स्वीकार कर रहा हैं तो फिर प्रशासन अवैध रैती के कारोबार पर अंकुश क्यों नहीं लगा पा रहा है।

कुंडला के ग्रामीणों ने एसपी के नाम शिकायत आवेदन सौंपते हुए कुकड़ेश्वर पुलिस पर डीजे चोरी के मामले में दोषियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे, तो वही ग्रामीणों का कहना था कि कुंडला क्षेत्र में नदी से अवैध रेती का खनन किया जा रहा है, सबसे ज्यादा मशीने अवैध रैती खनन करने में बंशी की है साथ ही अन्य लोग भी वहां पर खनन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन से मिली भगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं होती। जब भी प्रशासन कार्रवाई करने पहुंचता है तो छोटे-मोटे अवैध रैती खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर औपचारिकता पूरी कर दी जाती हैं।

क्या कलेक्टर के निर्देशों का खनिज अधिकारी करेंगे पालन

खैर अब देखना यह होगा कि अवैध रेती खनन को लेकर मनासा क्षेत्र में कुंडला के ग्रामीणों ने भी मोर्चा खोला और खुद अवैध रैती का खनन करने वाले बंशी का कबूल नामा ऑडियो के माध्यम से सामने आया, ऐसे में क्या प्रशासन अवैध रैती के कारोबार पर अंकुश लगाएगा या फिर राजनीतिक संरक्षण के चलते खनिज विभाग मूकदर्शक बना रहेगा।

Related Post