नीमच जिले में पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के आने के बाद से ही पुलिस की सक्रियता दिखाई दे रही और अपराधियों के हौसले नेस्तनाबूद होते दिखाई दे रहे हैं। अपराध के बाद त्वरित पुलिस की एक्शन के चलते घटनाओं पर अंकुश लग रहा है। ऐसे ही एक मामला रात्रि में रतनगढ़ थाना क्षेत्र के 6 वर्षीय आदिवासी बालक के अपहरण का सामने आया। जहां पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से महज 6 घंटे में ही अपहरण हुए बालक को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। वहीं पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल भी सुबह मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रतनगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लुहारिया चुंडावत निवासी प्रदीप पिता नंदलाल भील उम्र 6 वर्ष रात्रि में अपने घर पर था इसी दौरान अज्ञात बदमाश उसे अपहरण कर ले गया। घटना के बाद जैसे ही रतनगढ़ पुलिस को इसकी सूचना मिली तो अलग-अलग पुलिस टीम में जंगलों में बालक की तलाश में निकल पड़ी। वहीं ग्रामीण भी बालक की तलाश करने लगे इसी बीच पहाड़ी क्षेत्र में ग्रामीणो और पुलिस को देखकर आरोपी बालक को छोड़ बाहर निकाला। और महज 6 घंटे में ही सुबह 7 बजे अपहरण हुए बालक प्रदीप को सकुशल वापस लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकित जायसवाल भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की पहचान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और वही अलग-अलग टीमे गठित कर जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।