ताजासमाचार

साहब हो तो ऐसे, शिकायतों पर त्वरित एक्शन, भ्रष्टाचार की शिकायत पर कलेक्टर ने किया विशेष टीम का गठन, 3 दिन में जांच प्रतिवेदन करेंगे प्रस्तुत, पढिए पूरी खबर 

नीमच - September 3, 2024, 9:39 pm Technology

नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई में आई सिंगोली तहसील के कांकरिया तलाई ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए एक विशेष दल का गठन किया। जो तीन दिन में कांकरिया तलाई ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। 

दरअसल ग्राम पंचायत कांकरिया तलाई के शिकायतकर्ता मुकेश प्रजापत द्वारा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और उनके पति के खिलाफ ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और शासकीय जमीन पर बाड़ा बनाकर अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। लोकायुक्त टीम भी इस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट दे दी। और लोकायुक्त ने शिकायत बंद कर दी। जिससे नाराज शिकायतकर्ता आज शिकायतों की माला पहनकर लौटते हुए कलेक्टर कार्यालय मैं मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे। 

शिकायतकर्ता ने कलेक्टर को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि जांच अधिकारियों ने पूरे मामले में लीपापोती करते हुए भ्रष्टाचार की शिकायत मैं दोषियों को बचाने का खेल खेला। जिस पर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने तुरंत प्रभाव से शिकायतकर्ता को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। वही विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम जावद राजेश शाह और एडिशनल सीईओ अरविंद डामोर को एक दल बनाकर तीन दिवस में ग्राम पंचायत कांकरिया का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। 

ग्राम पंचायत कांकरिया तलाई में भ्रष्टाचार और सरपंच पति की अवैध अतिक्रमण को लेकर शिकायतकर्ता सालों से दफ्तरों के चक्कर लगा रहा था लेकिन आज जैसे ही कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की जनसुनवाई में पहुंचा तो कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए उसकी शिकायत पर जांच दल का गठन किया। जिससे अब शिकायतकर्ता को न्याय की एक उम्मीद दिखाई दे रही है।

Related Post