ताजासमाचार

Big Breaking - मासूम बालक गिरा नदी में, अंबेडकर कॉलोनी क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस प्रशासन सहित भारी भीड़ मौके पर, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal August 31, 2024, 7:56 pm Accident

नीमच के कैंट थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी मैं उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 6 वर्षीय मासूम बालक नदी में गिरने की घटना सामने आई। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, वहीं लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।

बताया जा रहा है कि अंबेडकर कॉलोनी निवासी हसनैन पिता नारु कुरैशी 6 वर्षीय मदरसे पर गया था और अन्य बच्चों के साथ वापस घर लौट रहा था इसी दौरान अंबेडकर कॉलोनी की छोटी पुलिया पर पुलिया से नीचे गिर गया। बालक के साथ वाले बच्चों ने घटना की जानकारी तुरंत दी

विज्ञापन
Advertisement
जिस पर कैंट पुलिस टीम सहित सीएसपी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे।

वही एसडीआरएफ टीम व पुष्पा पवांर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और नदी में गुम हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस टीम पुलिया पर लगी भीड़ को बाहर करने का प्रयास कर रही है।

पूर्व पार्षद मुरली मनोहर कुंवर सहित रहवासियों ने कहा है की पुलिया पर लाइट नहीं होने और पुलिया के साइड में रेलिंग नहीं होने से आज हादसा सामने आया, इसलिए प्रशासन को सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम करने चाहिए।

Related Post