ताजासमाचार

पहले किया करोड़ों की बेशकीमती सरकारी जमीन पर अतिक्रमण फिर कर दिया लाखों में सौदा, रतनगढ़ प्रशासन बना मूकदर्शक, पढिए पूरी खबर

रतनगढ़ - August 28, 2024, 10:57 am Technology

नीमच जिले के जावद अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले रतनगढ़ क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर उसे बेचने का मामला सुर्खियां बटोर रहा है। और रतनगढ़ प्रशासन ऐसे भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बना बैठा है।

हाल ही में रतनगढ़ नगर में घाट के ऊपर किले के पास मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर लगभग 20 बीघा सरकारी जगह पर अतिक्रमण कर उसे लाखों में सौदा करने का मामला सुर्खियां बटोर रहा है। और रतनगढ़ प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर जहां प्रशासन को पंचनामा रिपोर्ट बनाकर बेदखली के आदेश जारी करने चाहिए और सरकारी जमीन की सुरक्षा करना चाहिए उसके बजाए रतनगढ़ राजस्व अमला मूकदर्शक बना बैठा है। और सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के साथ-साथ अब तो बेशकीमती सरकारी जमीनों का बड़ी आसानी से लाखों में सौदा भी हो रहा और प्रशासन हाथ पैर हाथ धरे बैठा दिखाई दे रहा है।

रतनगढ़ क्षेत्र में चर्चा है कि घाट के ऊपर हाल ही में लगभग 20 बीघा जमीन का सौदा 15 लाख में किया गया। सरकारी जमीन का कब्जा अतिक्रमनता ने खरीदार को दे दिया। और खरीददार ने उस जगह पर चारों तरफ पत्थर की बाउंड्री वाल बना दी। ऐसे में अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या राजस्व अमला सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण और लाखों में सौदे को लेकर मुकदर्शन ही बना रहेगा या फिर राजस्व अधिकारी इसे संज्ञान में लेंगे और अतिक्रमण रिपोर्ट पेश कर बेदखली के आदेश किए जाएंगे और सीएम मोहन यादव की जेसीबी इन अतिक्रमानताओं के खिलाफ चलेगी और सरकारी जमीन को अतिक्रमानताओं से मुक्त करवाया जाएगा।

Related Post