ताजासमाचार

डिकेन मुख्य मार्ग पर खुला जाम, एसडीएम और एएसपी की समझाइश के बाद परिवार ने ख़त्म किया हंगामा, पढिए पूरी खबर

डिकेन - August 23, 2024, 11:24 am Technology

नीमच के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के डिकेन नगर में मुख्य मार्ग पर बीते कल हुई हत्या के मामले में मृतक परिवार जनों ने सुबह से शव को रखकर जाम लगा रखा था। जिसको लेकर एसडीएम और एएसपी की समझाइश के बाद मृतक परिवार जनों ने हंगामा खत्म किया।

दरअसल बीते कल महेश पाटीदार और आमीन पिता फारूक निवासी डिकेन के बीच आपसी विवाद हुआ था। इस विवाद में महेश पाटीदार ने आमीन की हत्या कर दी गई थी। डिकेन पुलिस ने तुरंत आरोपी को राउंडअप किया। इसके बाद सुबह से मृतक परिवार जनों ने शव रखकर डीकेन मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिवार जनों की मांग थी कि उन्हें 50 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाए। वहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाएं।

मुख्य मार्ग पर लगे जाम की सूचना मिलते ही जावद एसडीएम राजेश शाह और एएसपी नवल सिंह सिसोदिया सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवारजनों से बातचीत कर समझाइश का प्रयास किया गया। घंटो तक चली बातचीत के बाद आखिरकार आर्थिक सहायता राशि का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा और जो भी सहायता होगी, वह प्रशासन करने का प्रयास करेगा। वही एसडीएम का कहना है कि आरोपी के अवैध अतिक्रमण के बारे में जानकारी जुटाई जा रही, अगर कोई भी अवैध अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे धराशाई करने की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद मृतक परिवार जनों ने संतुष्ट होते हुए हंगामा खत्म किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

Related Post