ताजासमाचार

जावद का सीएम राइज स्कूल, बच्चों को लेने नहीं जा रही बस, परेशान माता-पिता पहुंचे जनसुनवाई में, पढिए पूरी खबर

नीमच - August 13, 2024, 2:25 pm Technology

नीमच के जावद क्षेत्र में सीएम की मंशा के अनुसार सीएम राइज स्कूल शुरू किया गया था ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पाए, लेकिन सीएम राइज स्कूल शुरू करने को लेकर जो नियम थे कि बच्चों को घर से लाने और छोड़ने के लिए बस सुविधा रहेगी, उसको लेकर इन दिनों सीएम राइज स्कूल जावद में पढ़ने वाले मोडी के विद्यार्थी परेशान है उनके माता-पिता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और जनसुनवाई में इसकी शिकायत लेकर आज मोडी गांव के पालक पहुंचे और बस सुविधा को चालू करने की मांग की गई। 

मोडी गांव के कालूलाल राठौर, शांतिलाल, कन्यालाल, राम प्रसाद, मुकेश सहित अन्य पालक कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और शिकायत आवेदन सौंपते हुए बताया कि किस प्रकार से जावद के सीएम राइज स्कूल में मोडी गांव के 60 से 70 छात्र छात्र पढ़ाई करते हैं गांव के इस रूट पर सेमली चंद्रावत, पालराखेडा, बरखेड़ा कमलिया गांव लगते हैं इन सभी गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या लगभग 160 हो रही है, इस रूट पर स्कूल नियम के अनुसार दो बस विद्यार्थियों के लिए स्वीकृत की गई है परंतु अभी तक इस रूट पर एक ही बस चला कर हमारे गांव मोडी के स्कूल के विद्यार्थियों के साथ बस व्यवस्था को लेकर भेदभाव किया जा रहा है। मोदी गांव के पालकों के आरोप है कि इस वर्ष मोडी गांव के सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेने के लिए कोई बस व्यवस्था नहीं की गई, जिसके चलते पालक परेशान है । गरीब वर्ग के होकर मजदूरी पर जाते हैं ऐसे में अगर पालक मजदूरी जाएंगे तो बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी और पलाक अगर बच्चों को छोड़ने जाएंगे तो उनके घर की हालत प्रभावित होगी। 

ऐसे में पालकों ने कलेक्टर के नाम जनसुनवाई में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल प्रभाव से मोडी गांव के सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने के लिए बस व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की गई।

Related Post