ताजासमाचार

आरटीओ की कार्यवाही, ढंग से नहीं सीख पाए अधिकारी बस मालिक को नियमों का पाठ, फिर हो रहा गायत्री बस में यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़, पढिए पूरी खबर

नीमच - August 10, 2024, 11:18 am Technology

नीमच जिला मुख्यालय से जाने वाली ट्रेवल्स बसों में आम लोगों की जान के साथ कैसे खिलवाड़ किया जाता है इसकी तस्वीर बीते गुरुवार को परिवहन विभाग, जीएसटी विभाग और मंडी प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान देखने को मिली। जहां कार्रवाई के दौरान गायत्री और अशोक ट्रेवल्स की बस को आरटीओ विभाग ने जप्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा करवाया, जहां पर गायत्री बस के अंदर से लगाकर ऊपर और डिक्की में अवैध रूप से जिंसों को भरकर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। इसके बाद में ऐसा लगा कि आरटीओ अधिकारी ने बस मालिकों को नियमों का पाठ पढ़ाया लेकिन गायत्री ट्रेवल्स बस के मालिक तो आरटीओ और प्रशासन पर भी भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कार्रवाई के बावजूद भी नीमच से हरिद्वार और दिल्ली जाने वाली बसों में नयागांव के आगे से एक ढाबे से टेंपो में नीमच से जिंसों को ले जाकर माल लोड किया जा रहा है। तो वहीं हरिद्वार और दिल्ली से आने वाली बस की आज सुबह की तस्वीर जो है वह परिवहन विभाग के मुंह पर करारा तमाचा है, किस प्रकार से परिवहन विभाग के कार्रवाई का डर भी गायत्री ट्रेवल्स के बस मालिक में नहीं दिखाई दे रहा और बेखोफ औवरलोडिंग बस के ऊपर माल लोड कर नीमच में प्रवेश करती है तस्वीर शायद कुछ और ही कहना चाहती हैं।

खैर देखना यह होगा कि कलेक्टर के सख्त निर्देशों पर परिवहन विभाग सहित अन्य विभाग ने गुरुवार को तो ओवरलोडिंग बसों को जप्त करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया था लेकिन क्या गायत्री ट्रेवल्स और ऐसी जो बसे जो यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। इन पर परिवहन विभाग अंकुश लग पाएगा और इनको नियमों का पाठ पढ़ने में किस हद तक जिम्मेदार अधिकारी सफल हो पाते हैं। और आम लोग ट्रेवल्स की बसों में सुरक्षित आवागमन कर पाते या नहीं यह एक प्रशासन पर बड़ा सवाल है।

Related Post