ताजासमाचार

15 साल से एक ही जगह पदस्थ सरकारी कर्मचारी, अब सरकारी जमीन पर किया अवैध अतिक्रमण, बेदखली आदेश के बाद भी रतनगढ़ प्रशासन एई पर मेहरबान, पढिए पूरी खबर

रतनगढ़ - August 7, 2024, 11:39 am Technology

नीमच जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण के मामले में अब सरकारी कर्मचारी ही शामिल दिखाई दे रहे हैं। इनके खिलाफ तहसील न्यायालय से बेदखली आदेश जारी होने के बाद भी प्रशासन की जेसीबी इनके अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नहीं चल रही। ऐसा ही एक मामला विद्युत विभाग में पदस्थ अधिकारी का सामने आया। जो रतनगढ़ क्षेत्र में विगत लगभग 15 साल से पदस्थ हैं। जिनकी कई शिकायत किसानों ने लिखित में की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली। हाल ही में तहसील न्यायालय से विद्युत विभाग में पदस्थ महेश ठाकुर का सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण पाए जाने पर बेदखली आदेश जारी किए गए लेकिन इस आदेश के बाद सीएम मोहन यादव की जेसीबी अवैध अतिक्रमानताओं के खिलाफ आखिर क्यों नहीं चल रही यह क्षेत्र में बड़ी चर्चा का विषय है।

वही रतनगढ़ क्षेत्र में सूत्र बताते हैं कि विद्युत विभाग में यह अधिकारी 15 साल से एक ही जगह पदस्थ हैं। इनसे परेशान लोगों ने कई शिकायतें की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक की 15 साल एक ही क्षेत्र में पदस्थ रहकर इस क्षेत्र में कई प्लांट और खेत खरीदने का काम भी विद्युत विभाग में पदस्थ इस कर्मचारी ने किया। जिसकी जांच हो तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

आखिर क्यों नहीं हो रही निलंबन की कार्यवाही

सरकारी जमीन पर शासकीय कर्मचारी का अवैध अतिक्रमण पाया जाता है। तो इसे सिविल सेवा आचरण अधिनियम का उल्लंघन कदाचार की श्रेणी में माना जाता है। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ रतनगढ़ तहसीलदार को निलंबन की कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजना चाहिए। ताकि कोई भी सरकारी कर्मचारी इस प्रकार से शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण नहीं करें।

आखिर कब चलेगी जेसीबी

सिंगोली तहसील में तो अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की जेसीबी बेखौफ चल रही है लेकिन रतनगढ़ में सरकारी भूमि पर सरकारी कर्मचारियों के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आखिर प्रशासन की जेसीबी क्यों नहीं चल पा रही, यह बड़ा सवाल है। खैर देखना यह होगा की सीएम मोहन यादव से लगाकर कलेक्टर के सख्त निर्देश है तो क्या रतनगढ़ प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करेगा या फिर ऐसे ही अवैध अतिक्रमानताओं पर मेहरबान रहेगा।

Related Post