नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपालपुर के समीप पावड़ा के किसान आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपते हुए नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार पर किसानों की जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए।
दरअसल शिकायतकर्ता रमेश पिता मोडीराम मीणा, राहुल पिता घीसालाल मीणा, भगत राम पिता घासी मीणा, जगदीश पिता लक्ष्मी नारायण मीणा, निर्मल पिता लक्ष्मी नारायण मीणा निवासी पावड़ा गोपालपुरा तहसील जीरन जिला नीमच ग्रामीणों के साथ आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और शिकायती आवेदन सौंपते हुए बताया कि यशराज सिंह पिता दिलीप सिंह जाति राजपूत निवासी सरदार मोहल्ला नीमच सिटी और अशोक कुंवर पति रघुवीर सिंह जाति राजपूत निवासी ग्राम चौकड़ी थाना जीरन द्वारा किसानों की कृषि भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। शिकायती आवेदन के माध्यम से किसानों ने कलेक्टर से अपनी कृषि भूमि को उन्हें दिलवाने की मांग की गई।
किसानों के आरोप है कि प्रार्थीगण किसान होकर कृषि कार्य करके अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं, किसानो की भूमि मौजा ग्राम चीता खेड़ा तहसील जीरन में स्थित है जिसका सर्वे नंबर 739/3 रकबा 0.9300 हे, सर्व नंबर 739/4 रकबा 0.2700 हे, सर्वे नंबर 744 रकबा 0.2800 हे, आदी सर्व नंबरों पर प्राधिकरण के स्वामित्व आधिपत्य की कृषि भूमि है।
शिकायतकर्ता किसानों के आरोप है कि प्रार्थीगणो की खड़ी फसल सोयाबीन मक्का उड़द मूंगफली को हाथ जोड़कर ट्रैक्टर में जेसीबी से खाई लगाकर बड़े-बड़े बबुल एवं महुआ के वृक्षों को भी उखाड़ फेंक दिया और पुलिस के दबाव बनाकर पटवारी व अन्य अधिकारी की मौजूदगी में किसानों के आरोप है की उनकी जमीन छिनने का काम किया और राजनीतिक के चलते उन्हें जेल में डालने की धमकी दी गई।
पूरे मामले में किसानों ने कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपते हुए उनकी जमीन उन्हें वापस दिलवाने की मांग की और जमीन नहीं मिलने पर ग्राम वासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
पूरे मामले में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार से जब बात करना चाही गई और उनके मोबाइल नंबर पर फोन लगाया गया तो खबर लेकर जाने तक उन्होंने फोन नहीं उठाया। हालांकि देखना होगा प्रशासन के पास शिकायत पहुंची अब प्रशासन की जांच में क्या कुछ हकीकत निकलकर सामने आती हैं।