मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और कलेक्टर दिनेश जैन गोचर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त निर्देश दे रहे हैं इसके बावजूद भी स्थानीय राजस्व अमले की गोचर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर लापरवाही की तस्वीरें देखने को मिल रही है। जिसके चलते अब शिकायत कर्ता गोचर की भूमि पर अतिक्रमण हटवाने को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे।
आज नीमच जनपद के अंतर्गत आने वाली अडमालिया ग्राम पंचायत के डासिया गांव के जो ग्रामीण है बड़ी संख्या में लामबंद होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और गांव में गोचर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के आरोप लगाते हुए भूमि को अतिक्रमानताओं के कब्जे से मुक्त करवाने की मांग की गई। वही ग्रामीणों का कहना है कि मवेशियों को चराने के लिए उपयोग में यह भूमि ली जाती थी लेकिन कुछ लोगों द्वारा चारागाह की भूमि को हड़पने के लिए कृषि फसल बोकर अवैध रूप से हड़पने का खेल खेला गया। जिससे अब गाय भैंस और पशुपालक व्यक्ति अपने मवेशियों को एक ही स्थल पर बांधकर रखने को मजबूर हैं।
इसी को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई तो हल्का पटवारी द्वारा उल्टा शिकायतकर्ता को शिकायत उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। और वही पटवारी से जब अतिक्रमानताओं के कब्जे को लेकर शिकायत की गई तो पटवारी इन सबको देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं। जिसको लेकर आज अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्राम डासिया के ग्रामीणो ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई।
इनका कहना -
गोचर भूमि डासिया में 60 से 70 बीघा है जिसमें से 15 बीघा के लगभग पर अवैध अतिक्रमण है। जिसकी रिपोर्ट मेरे द्वारा प्रस्तुत की गई है और आज भी मौके पर नपटी करने जा रहा हूं। मेरे द्वारा किसी शिकायतकर्ता को धमकाया नहीं गया। यह आरोप झूठे है। - राजकुमार जैन हल्का पटवारी।