ताजासमाचार

Big Breaking - सुनील ने पिकअप में भरा अवैध डोडाचूरा, सामने आई नीमच कैंट पुलिस, राकेश मौके से फरार, अब पुलिस पूछताछ में उगलेगा कई राज

नीमच - June 22, 2024, 4:30 pm Technology

नीमच कैंट थाना पुलिस ने अवैध डोडा चुरा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन में भरा तीन क्विंटल से ज्यादा अवैध डोडा चुरा बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वही एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22.06.2024 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन क्र MP 44 ZC 4362 के चालक सुनील पिता बंशीलाल पंवार, निवासी चौथखेडा का अपने साथी राकेश के साथ मिलकर मालखेडा फंटा, भरभडिया फंटा, जावद फंटा होता हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा उक्त पिकअप में छिपाकर राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाला है, जो उक्त पिकअप पर प्लास्टिक के खाली केरेट की कवरिंग की हुई है। अगर तुरंत नाकाबंदी की जावे तो सफलता मिल सकती है। जिस पर से भरभडिया फंटे पर मय फोर्स के नाकाबंदी की गई, जो कुछ समय बाद मंदसौर तरफ से एक पिकअप वाहन आती दिखी, जिस पर MP 44 ZC 4362 की नंबर प्लेट लगी थी, जो उक्त पिकअप चालक ने पुलिस नाकाबंदी को देख अपने वाहन की गति धीमी की तभी पिकअप चालक के पास बैठा व्यक्ति पिकअप से उतरकर भागा, जिसका पिछा करते नही मिला।

नीमच कैंट पुलिस ने पिकअप चालक को पकड उसका नाम पता पुछते अपना नाम सुनील उर्फ नीरज पिता बंशीलाल पंवार, जाति बावरी, उम्र 30 साल, निवासी ग्राम चौथखेडा थाना नीमचसिटी का होना व अपने पास वाली सीट से भागे अपने साथी का नाम राकेश निवासी जनकपुरा का होना बताया। जिस पर उक्त पिकअप वाहन की तलाशी लेते उसमे 17 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे मे कुल 03 क्विंटल 40 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा मिला। जिसे जप्त कर आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी सुनील व राकेश के विरूद्ध थाना नीमचकेंट पर अप. क्र 286/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।

Related Post