ताजासमाचार

हर परिवार कम से कम 10 पौधों का रोपण अवश्य करें, कलेक्टर व्‍दारा बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ दी मंथ पुरस्कार वितरित

नीमच - June 3, 2024, 3:10 pm Technology

नीमच जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी आगे आय हर परिवार आगामी इस वर्षा काल में कम से कम दस पौधे अवश्य लगाय। यह बात कलेक्टर दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में बेस्ट एम्लाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेस्ट एम्लाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार योजना के तहत माह मई-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 28 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई आफ दी मंथ पुरस्कार का वितरण किया गया।

कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ की उपस्थिति में कलेक्टोरेट में आयोजित कार्यक्रम में 28 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार वितरण समारोह में कलेक्टर ने श्रीमती अर्चना राठोड़ जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्‍वास्‍थ्‍य विभाग नीमच ,श्री पवन गेहलोत विकासखण्‍ड कार्यक्रम सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र मनासा, श्री दिनेश धाकड़ प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र नीमच, विजयकुमार पंथी सहायक ग्रेड-3,श्री निर्मल कुमार राठौर सकुंल सह.समन्‍वयक नीमच, रामेश्‍वर नायक सह समन्‍वयक, मुकेश कुमार बामनिया ब्‍लाक सह. समन्‍वयक मनासा, तुलसीगिरी गौस्‍वामी ब्‍लाक सह. समन्‍वयक जावद,सुश्री नीतु नागदा सहायक ग्रेड-3 जिला पंचायत नीमच, मनोहरलाल शर्मा सचिव पिपल्‍यारावजी, सुरेन्‍द्र शर्मा सहा. सचिव पि‍पलियारावजी, माधवलाल राठौर सचिव पंचायत चचौर, राजेन्‍द्र मण्‍डवरिया सहा. सचिव चचौर, नरेन्‍द्र नागदा सचिव तलाउ, दीपक राठौर सहा.सचिव तलाउ, घनश्‍याम जावसवाल सचिव दमोदरपुरा, कैलाश बंजारा सचिव तुम्‍बा, किशनलाल बडेरा सहा सचिव तुम्‍बा,कमलसिंह तवंर सचिव बोरखेडी पानेड़ी ,श्रीमती सपना नागदा सहा. सचिव बोरखेडी पानेड़ी ,गिरीराज नेहरा सचिव जागोली, प्रहलाद पाटीदार सचिव केलुखेड़ा को सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आजना,मयूरी जोक, सीएमओ नीमच श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, एसडीएम डॉ.ममता खेडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post