ताजासमाचार

अवैध खनन, सरपंच के साथ मारपीट, मामला पहुंचा सिटी थाने, खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद, पढिए पूरी खबर

नीमच - June 2, 2024, 10:07 pm Technology

नीमच के सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थडौली ग्राम पंचायत में खनन माफियाओं द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ मारपीट का मामला सामने आया। पीड़ित सरपंच के साथ में सचिव व अन्य लोग थाने पहुंचे और पूरे मामले के लिखित में सिटी पुलिस को शिकायत की। 

दरअसल बताया जा रहा है की थडौली ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर योजना के तहत हनुमंतिया रोड पर तालाब बना हुआ है जहां पर कुछ खनन माफिया द्वारा 10 ट्रैक्टर और दो जेसीबी की सहायता से अमृत सरोवर तालाब की दीवाल खोदी जा रही थी। जिस पर सरपंच मौके पर पहुंचे और उन्हें दीवाल खोदने से मना किया तो खनन माफिया ने सरपंच गोपाल मीणा के आरोप है कि उनके साथ मारपीट की। 

थड़ौली ग्राम पंचायत के सरपंच गोपाल मीणा ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि गांव के राकेश और नितेश व उनके साथियों द्वारा तालाब में अवैध रूप से खुदाई की जा रही थी और सरपंच उन्हें रोकने पहुंचे तो उनके साथ में लात घूसों से मारपीट की गई। और गांव के दूसरे लोगों द्वारा उनका बीच बचाव कर छुड़ाया गया। 

खबर लिखे जाने तक नीमच सिटी पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत थड़ौली के सरपंच गौपाल मीणा की शिकायत पर उनका मेडिकल करवा कर घटना को अंजाम देने वाला आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। 

Related Post