ताजासमाचार

कलेक्‍टर श्री जैन ने किया भादवा माता में विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण

नीमच - May 22, 2024, 6:15 pm Technology

कलेक्‍टर  दिनेश जैन ने बुधवार को नीमच जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्‍था के केंद्र महामाया मां भादवामाता मंदिर परिसर में संचालित विभिन्‍न विकास एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्‍टर श्री जैन ने भादवामाता में फोरलेन डिवाईडर रोड निर्माण, नाला निर्माण, पुल निर्माण, कोरिडोर निर्माण, मंदिर के मण्‍डप के निर्माण, प्रसादालय निर्माण, सत्‍संग भवन निर्माण के कार्यो का मौके पर निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की गुणवत्‍ता और प्रगति का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्यो की गुणवत्‍ता और निर्माण की समय-सीमा का विशेष ध्‍यान रखने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री जैन ने भादवामाता में संचालित होने वाले फीजीयोथेरेपी सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, मंदिर सीईओ डॉ.राजेश पाटीदार, तहसीलदार  पी.एस.पटेल,  संजय मालवीय, प्रबंधक अजय एरन भी उपस्थित थे।

Related Post