ताजासमाचार

कांग्रेस पोलिंग बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ, सांसद प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के प्रतिनिधि के रूप में उनके बेटे हुए शामिल, अहीर बोले दिलीप सिंह गुर्जर को अपनी अपनी पोलिंग से जीता कर भेजे

डीकेन -   May 8, 2024, 7:07 pm Technology

लोकसभा चुनाव के दौरान मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए, वे क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के आदेश पर जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की जिम्मेदारी दी, तभी से श्री अहीर छिंदवाड़ा लोकसभा में सक्रिय रहे। उसके पश्चात मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने श्री अहीर को महू-धार लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी तो राजकुमार अहीर अपनी जिम्मेदारी को निभाने धार चले गए और नीमच मंदसौर में दिलीप सिंह गुर्जर के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।     

जावद विधानसभा में लोकसभा प्रत्याशी श्री गुर्जर के चुनाव प्रचार के दौरान कई निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रचार में नज़र नहीं आए। जावद विधानसभा में एक बात जरूर है की किसान नेता राजकुमार अहीर का काफी दबदबा हैं सभी कार्यकर्ताओं से जीवित संपर्क बना हुआ हैं। सभी के दुख सुख में काम आते रहते हैं। अब ऐसे व्यक्ति की मौजूदगी से सांसद प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर को जबरदस्त मत दिलवा सकते हैं।       

कार्यकर्ताओ के आग्रह पर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर धार से अपने क्षेत्र जावद पहुंचे जहां कार्यकर्ताओ से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चर्चा की। मंगलवार की रात्रि को जनकपुर में लोकसभा प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर एवम निष्ठावान कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। लोकसभा प्रत्याशी श्री गुर्जर का मंदसौर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा काफी लेट रात्रि तक चला जिसकी वजह से बैठक में नहीं पहुंच पाए। सांसद प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने अपने प्रतिनिधि के रूप में अपने सुपुत्र हर्ष वर्धन सिंह गुर्जर को जनकपुर भेजा जहां हर्ष वर्धन ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात की। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से हर्ष वर्धन सिंह गुर्जर का स्वागत सम्मान किया।       

हर्ष वर्धन सिंह गुर्जर ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की मेरे पिताजी और आपके अपने क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर का आज का दौरा काफी लेट हो गया वो आप सभी कार्यकर्ताओ से मुलाकात करने आने वाले थे लेकिन उनका दौरा रात्रि 12 बजे से भी अधिक समय रहेगा, निश्चित ही मेरे पिताजी आपके बीच पहुंचेंगे। आप सभी को मिल कर इस क्षेत्र से कांग्रेस को जिताना हैं।       

कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की मैं आप सभी को ज्यादा देर इंतजार नहीं करवाना चाहता हुं, भाई दिलीप सिंह गुर्जर का फोन आया की मैं आने ने लेट हो जाऊंगा, मैं अपने प्रतिनिधि के रूप में अपने बेटे को जनकपुर भेज रहा हूं, मेरे ना पहुंच पाने के लिए माफी चाहता हुं। श्री अहीर ने आगे कहा की सांसद प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर का स्वभाव बिलकुल मेरे जैसा हैं कार्यकर्ताओ की लडाई लड़ते हैं सभी के दुख सुख में आगे आते हैं। हमारे लिए यह खुशी की बात है की क्षेत्र में हमे दिलीप सिंह गुर्जर जैसा सांसद प्रत्याशी मिला हैं। जिस प्रकार से हम सभी कार्यकर्ताओ ने मिल कर क्षेत्र की पूर्व सांसद दीदी मीनाक्षी नटराजन को जावद विधानसभा से जीता कर भेजा हैं ठीक उसी प्रकार मेरे मित्र दिलीप सिंह गुर्जर को भी अपनी अपनी पोलिंग, अपने गांव, अपने वार्ड से जीता कर भेजना हैं। कांग्रेस जीतेगी तो क्षेत्र ने विकास होंगे, किसान खुशहाल होगा, उद्योग लगेंगे। हमें कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाना है। सांसद सुधीर गुप्ता ने सांसद रहते हुए क्षेत्र के लिए कोई सौगात नहीं दी हैं सारी योजनाएं मंदसौर ले गए। तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नीमच में मेडिकल कालेज की घोषणा की ओर आज मेडिकल कालेज बन कर तैयार हैं, कांग्रेस जो वादा करती है वो पूरा करती हैं। मेडिकल कालेज जेसी बड़ी उपलब्धि नीमच को मिली यह हम सभी के लिए गर्व की बात है, जिसके लिए सभी तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के आभारी हैं। जब मेडिकल कॉलेज नीमच में खुल रहा था तब यही सांसद और विधायक ने इसका विरोध किया, अब किस मुंह से क्षेत्र की जनता से वोट मांग रहे हैं। अफीम कस्तकारो के लिए कभी भी कोई भी उपलब्धि नहीं दी, बल्कि किसान सीपीएस पद्धति से नाराज हैं। चुनाव के समय ही बीजेपी को किसानों की याद आती हैं। 

Related Post