ताजासमाचार

डाईट भवन नीमच में लोकतंत्र कक्ष का उद्घाटन, मतदाता जागरूकता के तहत सैल्‍फी पाईंट स्‍थापित

नीमच - April 15, 2024, 2:37 pm Technology

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आमजन में लोकतंत्र की जागरूकता के लिए जिला स्तर पर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने डाईट परिसर में लोकतंत्र कक्ष का उदघाटन किया। इस अवसर पर लोकतंत्र के आधार पर सरकार के गठन का विस्‍तृत एवं सजीव मॉडल प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम लक्ष्मी गामड़, जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा, अक्षयसिंह बावेल सहित मतदाता जागरूकता दल के सदस्य उपस्थित थे।       

इस मॉडल में संसद का सम्पूर्ण इतिहास, चुनाव कार्य से संबंधी समस्‍त प्रक्रियाएं जैसे नामावली में नाम जोडने, हटाना, आदर्श मतदान केन्द्र, रिटर्निंग आफिसर कक्ष में नाम निर्देशन जमा करने की प्रक्रिया, सूचना प्रौद्योगिकी कक्ष, गरुड़ एप के माध्यम से समाधान, मतदान के दौरान सामग्री वितरण एवं मतगणना कक्ष, परिणामों की उद्घोषणा इत्‍यादि प्रक्रिया के बारे में अत्‍यन्‍त सरल तरीके से प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही भारतीय संसद का चुनाव का इतिहास 1952 से 2024 तक का विस्तृत विवरण भी प्रदर्शित किया गया। उक्त लोकतंत्र कक्ष आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए कार्यालयीन समय में खुला रहेगा, जिससे आम नागरिक लोकतंत्र एवं मतदान की प्रक्रिया के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सके।     

कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित जन को कलेक्‍टर द्वारा मतदान की नैतिक मतदान की शपथ दिलाई तथा मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने हस्‍ताक्षर कर, मतदाता जागरूकता के तहत स्‍थापित सैल्‍फी पाईंट पर सैल्‍फी भी ली।

Related Post