ताजासमाचार

काली मिट्टी की खुदाई को लेकर दो गुटों में विवाद, मामला पहुंचा थाने, जीरन थाना क्षेत्र का मामला, पढिए पूरी खबर

जीरन - April 5, 2024, 7:17 pm Technology

नीमच के जीरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि में छाछ खेड़ी और कुचडौद के बीच काली मिट्टी खुदाई को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। क्षेत्र में चर्चा है कि रात्रि में हुई विवाद में  एक पक्ष ने दूसरे पर देसी कट्टे से फायर किया, हालांकि पुलिस ने देसी कट्टे और फायर की बात को इनकार किया है। वहीं पूरे मामले की जीरन पुलिस जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कुचडोद क्षेत्र के छाछखेडी और कुचडौद के बीच काली मिट्टी खुदाई कर डंपर से ले जाया जा रहा था। इसी दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। कुचडौद क्षेत्र में चर्चा है की रात्रि में विवाद को लेकर सूरजपाल ने देसी कट्टे से फायर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जीरन पुलिस भी मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष मोहनलाल ने जीरन थाने पर आवेदन दिया, जिसकी जांच की जा रही है।

जीरन थाना प्रभारी का कहना है कि खेत से मिट्टी खोदकर डालने को लेकर दोनों गुट काम करते हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। देसी कट्टे से फायरिंग जैसी कोई घटना फिलहाल सामने नहीं आई। फरियादी के आवेदन के अनुसार जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मिट्टी खनन को लेकर भी चर्चा

कुचडोद क्षेत्र में चर्चा है की रात्रि में जो विवाद हुआ उसमें गाडगिल डैम से अवैध रूप से काली मिट्टी खोदने को लेकर दो गुट काम करते हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। और मामला थाने पहुंच गया। हालांकि इस विषय पर खनिज विभाग को मौका मुआयना कर जांच करना चाहिए, क्या वास्तव में कुचड़ोद क्षेत्र में चल रही चर्चा के अनुसार अवैध खनन और मिटटी चोरी तो नहीं चल रही है या फिर मामले की हकीकत क्या है। 

Related Post