नीमच जिले के नयागांव पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्विफ्ट कार में स्कीम के तहत छुपा कर ले जाए जा रही 6 किलो अवैध अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिलकी।
दिनांक 28.03.2024 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन नयागॉव पर मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ अफीम व मारूति सुजुकी कम्पनी की शिफट् डिजायर कार क्र. जीजे.-01-आरपी-3910 सहित से नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है। जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका शिफ्ट डिजायर कार को चैक करते कार की स्कीम में अलग अलग प्लास्टिक की थैलियों में कुल 6 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को जप्त किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक पदमाराम पिता जोधाराम बिश्नोई उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम दन्तीवास थाना व तहसील भीनमाल जिला जालोर राजस्थान व खिदाराम पिता करनाराम देवासी उम्र 30 वर्ष नि. बागौडा जिला जालौर राजस्थान के कब्जे से जप्त कर मौके से गिरफतार कर वाहन चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।