नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला आबकारी अधिकारी आर.एन.व्यास के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी बीएल सिंगाड़ा के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सघन तलाशी की जा रही है। इसी क्रम में वृत्त मनासा में संयुक्त जिला आबकारी दल द्वारा ग्राम चपलाना मे नदी–नालों के किनारे दबिश के दौरान लगभग 540 किलोग्राम महुआ लहान एवं 50 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ मदिरा तथा 3 चालू हाथ भट्टियां पकड़ी गई। छापेमारी के दौरान ग्राम चपलाना में ताराबाई पति रामकिशन चौहान के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 34(1) का प्रकरण कायम किया गया है।
इस कार्रवाई में वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षण संजय कुमार कवारे ने द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) एवं (च) के तहत कुल 3 प्रकरण दर्ज किये है। इन प्रकरणों में जब्त अवैध मदिरा एवं महुआ–गुड़ लहान का अनुमानित मूल्य लगभग 66 हजार 500 रूपये है। कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक विष्णुसिंह यादव, विजयसिंह सोलंकी, बलवंत भाटी उपस्थित थे।