ताजासमाचार

सांसद सुधीर गुप्ता ने आज शहर के संगठनों से मुलाकात कर संवाद किया

मंदसौर/नीमच - March 20, 2024, 9:44 pm Technology

मंदसौर - नीमच सांसद सुधीर गुप्ता ने बुधवार को अपने लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान मंदसौर शहर के विभिन्न संगठनों, व्यापारिक संगठनों और सामाजिक संगठनों से मुलाकात की। उन्होंने सुबह सब्जी विक्रेता संघ से मुलाकात का दौर शुरू किया। उसके पश्चात सनी मशीनरी पर मशीनरी व्यापारी संगठन से मुलाकात की बाद बस स्टैंड पर संकेश्वर बर्तन भंडार पर बस स्टैंड व्यापारी संगठन, आशीष गुप्ता के कार्यालय पर मंदसौर जिला पेट्रोल पंप संगठन, पेंशनर संघ के पदाधिकारी एवं गणमान्य सदस्यों, जिला बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ के सदस्यों से मुलाकात की।  

सांसद गुप्ता मिरेकल पैरामेडिकल कॉलेज गए, वहां उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को युवा उत्सव बताया और कहां कि मोदी जी देश के युवाओं के लिए और इस राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं।  उसके पश्चात वे इंडस्ट्रीज एरिया में सोनगरा इंडस्ट्री पहुंचे वहां उन्होंने औद्योगिक संघ के सदस्यों से मुलाकात की । सांसद गुप्ता ने सभी संगठनों से मुलाकात कर कहां की आज देश चारो और विकास कर रहा है और उसमें व्यापारियों की भूमिका बहुत है।  आज हम चीन को पछाड़ कर दूसरी औद्योगिक शक्ति बनने जा रहे है। दुनिया के बड़े देशों ने मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार किया है । 

आसपास के एशिया के कई देशों में आज भारत के बंदरगाह स्थापित हो रहे हैं जो हमारी सामजिक और आर्थिक प्रगति का मौजूदा सबसे ताकतवर उदाहरण है । आज विश्व के पटल पर भारत का व्यापार दोगुनी रफ्तार से बड़ा है। प्रति व्यक्ति आय में निरंतर वृद्धि हुई है। उन्होने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी हम वैक्सीन के मामले में दुनिया में एक बड़ी मिसाल के रूप में उभरे हैं। आज हमारा देश जहां सिर्फ औद्योगिक प्रगति कर रहा है जबकि सैन्य उपकरण में भी हम निर्यात की भूमिका में खड़े हो गए हैं। आज कृषि के क्षेत्र में भारत के किसानों की उपज का मूल्य लगातार बड़ा है । किसान भाई प्रगति कर रहे हैं । रेलवे के क्षेत्र में आज हम 70 सालों की बात करें तो मोदी शासन के 10 वर्षों का कार्य आज जनता के सामने है । 

अमृत भारत के तहत हमारे स्टेशन न सिर्फ आधुनिक रूप ले रहे हैं दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य तेजी से जारी है।  2025 तक हमारा संसदीय क्षेत्र रेलवे में बड़ी ऊंचाइयों को छूएगा आज हमारा संसदीय क्षेत्र देश में पहला मॉडल है। जहां तीनों जिलों में मेडिकल कॉलेज है यह पूरे देश के अंदर एकमात्र मंदसौर संसदीय क्षेत्र ही है । यह मैं आज आप सबके जानते हुए भी इसलिए इस बात का जिक्र कर रहा हूं कि हमें और हमारे देश की शक्ति को पूरे ताकत के साथ आगे बढ़ाना है और उसके लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मजबूत नेता के रूप में विश्व के सामने प्रस्तुत करना है।  मोदी जी की लड़ाई सनातन और समृद्धि के लिए है जिसमें हर देशवासी सम्मिलित होगा।  कृषि के क्षेत्र में हमारा संसदीय क्षेत्र लगातार उन्नति कर रहा है और दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे मार्ग से हमारी उपज को एक नया और बड़ा बाजार मिलेगा । जहां किसान अपनी उपज का उचित दाम प्राप्त कर सकेंगे।  

उन्हें सभी संगठनों और समाजसेवियों से आग्रह किया है कि आने लोकसभा चुनाव में अपने-अपने साथियों और अपने परिवार के साथ मोदी जी को विश्व की एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने के लिए जूट जाएं। सांसद गुपता ने विश्वास दिखाते हुए बताया कि लोकसभा क्षेत्र के समस्त भाइयों बहनों और बुजुर्गों से कि यह इस बार एक नया आयाम छूऐंगे।

Related Post