ताजासमाचार

Big News- पिकअप वाहन में हों रहीं थी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, पिकअप सहित 6 किवंटल डोडाचूरा सहित एक आरोपी गिरफ्तार , मामला रतनगढ़ क्षेत्र के डिकेन चौकी का

डिकेन - राकेश चारण March 5, 2024, 6:25 pm Technology

नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थाे की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी जावद वैशालीसिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रतनगढ बी.एस. गोरे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन से 30 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 600 किलोग्राम मय पिकअप वाहन कुल कीमति 23 लाख रूपयें का जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

थाना रतनगढ पर जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की पिकअप क्रमांक आरजे 49 जीए 2227 में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा परिवहन किया जा रहा है, सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए विधुत ग्रिड के पास दुधतलाई, रामनगर आम रोड पर नाकाबन्दी की गई, नाकाबन्दी के दौरान सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक आरजे 49 जीए 2227 को घेराबन्दी कर रोका तथा वाहन में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राधेश्याम पिता शालिगराम पाटीदार उम्र 48 साल निवासी ग्राम डीकेन थाना रतनगढ़ जिला नीमच (म.प्र.) का होना बताया। उक्त पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 30 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिल्का भरा हुआ मिला। 

प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्व थाना रतनगढ पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। गिरफ्तार आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ जारी है।

जप्त मश्रुका 06 क्विंटल अवैध डोडाचुरा किमती 15 लाख रूपयें एवं पिकअप किमती 08 लाख रूपयें कुल जप्त मश्रुका किमती 23 लाख रुपयें सराहनीय कार्य उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे एंव उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post