नीमच जिले के जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले बागरेड क्षेत्र में जावद नायब तहसीलदार सलोनी पटवा ने राजस्व अमले के साथ में मौके पर पहुंचकर 6 साल से ज्यादा समय से बंद पडे किसानों के खेत पर जाने के बंद रास्ते को खुलवाया गया।
कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशों पर जिले में राजस्व संबंधित शिकायतों का त्वरित प्रभाव से निराकरण किया जा रहा है। वही नायब तहसीलदार सलोनी पटवा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले में तहसील न्यायालय से कुछ माह पूर्व फैसला आ चुका था। 15 किसानों का रास्ता 5 से 6 साल से बंद पड़ा था। जिसे आज विधिवत राजस्व निरीक्षक सहित पटवारी अमले के साथ मौके पर पहुंचकर शासकीय भूमि पर बंद पड़े रास्ते को खुलवाया गया और तहसील न्यायालय के आदेश का पालन करवाया गया।
उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार सलोनी पटवा, राजस्व निरीक्षक विनोद राठौर, हल्का पटवारी भेरूलाल मालवीय सहित ग्राम कोटवार उपस्थित थे।