नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दामोदरपुरा खोर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। जहां पर दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। वही पुलिस पीछे से टक्कर मारने वाले बाइक सवार व्यक्ति की तलाश कर रही है।
अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम ओमप्रकाश पिता उदयराम सालवी उम्र 56 वर्ष निवासी दामोदरपुरा बताया जा रहा है। मृतक व्यक्ति विक्रम फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करता है वहीं रात्रि को फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहा था। तभी खोर दामोदरपुरा मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रहे हैं, बाइक सवार व्यक्ति ने आगे जा रही है बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, दुर्घटना में ठेकेदार ओमप्रकाश सालवी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना रात्रि में 10 बजे की है, जहां पर सड़क हादसे के बाद व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। वही शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सोपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी, जल्द बाइक को टक्कर मारने वाले बाइक सवार व्यक्ति की पहचान की जाएगी। वही ग्रामीणों का कहना है की बाइक को पीछे से टक्कर मारने वाला व्यक्ति दामोदरपुरा का निवासी बताया जा रहा है।